हड्डी से सम्बंधित रोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान






इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए मरीजों द्वारा दिखाये गये कुछ  X-RAY

कुछ वर्षों पहले हड्डी से सम्बंधित  समस्याओं के निराकरण के लिए छःत्तीसगढ़ में किसी भी  विश्वसनीय संस्थान का न होना निराशाजनक था और जो संस्थान थे जहां इलाज सम्भव था वहां मध्यम वर्गीय लोगों का इलाज करवा पाना संभव ही नही था भारीभरकम फीस का बोझ एक सामान्य व्यक्ति का उठा पाना अपनी जमा पूंजी को पूरा लगा देने के बराबर था। बीते कुछ वर्षों में संजीवनी हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर बिलासपुर  ने अपनी विश्वसनीयता कायम की है जहां जटिल से जटिल ऑपरेशनों का सफलता दर सौ प्रतिशत है वही दूसरी ऒर हॉस्पिटल ने   भारीभरकम खर्चे को कम कर अत्यंत मंहगे ऑपरेशनों को गरीब लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है । हमने संजीवनी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विनोद तिवारी जो की हड्डी रोगों के विशेषज्ञ हैं उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि -  "आज से 5 साल पहले हड्डी से सम्बंधित ऑपरेशनों का खर्च इतना अधिक था कि गरीब वर्ग इन ऑपरेशनों को कराने का सोचते भी नही थे मुझे ख़ुशी है कि हमारे संस्थान ने इन मंहगे इलाजों को कम खर्चों में गरीब लोगों तक पहुंचाया हमारे संस्थान का उद्देश्य गरीब व् मध्यमवर्ग  तबकों तक मंहगी हुई श्रेष्ट चिकित्सा पध्दति को पहुंचाना है  हमारे संस्थान का ही ध्येय वाक्य "नर सेवा नारायण सेवा" है । इस ध्येय वाक्य के लिए   हम कार्यरत हैं।"
इसके बाद हमने कुछ लोगों से बात किया जिनका पूर्व में यहां सफल इलाज हो चूका है उन्होंने बताया कि हमारे लिए संजीवनी हॉस्पिटल भगवान के वरदान के सामान है आज हम चल पा रहे हैं या अपने काम को पूर्ववत कर पा रहे हैं यह संजीवनी हॉस्पिटल के कारण सम्भव हुआ है ।

Comments

Popular posts from this blog

जीवन परिचय (डॉ.विनोद तिवारी)

संजीवनी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने कोरोना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है जरूर पढ़ें